शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में हुए करीब 19.48 करोड़ रुपये के घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तत्कालीन रजिस्ट्रार आरएस राजपूत के निवास पर छापामार कार्रवाई की है। मामले में और बड़े घोटाले के आशंका के चलते ईडी ने जांच शुरू की है। टीम ने राजपूत के घर से दस्तावेज और साक्ष्य एकत्रित किए है। फिलहाल कार्रवाई जारी है। 

MP में रेत माफिया का कहर: आदिवासी किसान को ट्रैक्टर से कुचला, कमलनाथ बोले- कब रुकेगा अत्याचार, नेता प्रतिपक्ष ने भी साधा निशाना

यह है मामला

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 19.48 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। इस घोटाले में यूनिवर्सिटी के कुलपति से लेकर रजिस्ट्रार तक सभी के शामिल होने के आरोप लगे थे। जिसके बाद कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार, पूर्व रजिस्ट्रार आरएस  राजपूत, तत्कालीन फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा, बैंक मैनेजर मयंक सहित 5 पर FIR दर्ज की गई थी। 

सिर्फ ये बात शिक्षक को लग गई बुरी! टीचर ने की बेरहमी से स्टूटेंड की पिटाई, शिकायत लेकर पहुंचे पिता से भी की मारपीट

बता दें कि प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के मुताबिक राजीव गांधी प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय  के अकाउंट से 19.48 करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में अनधिकृत तरीके से ट्रांसफर किए गए हैं। ये पूरा मामला तब सामने आया जब लगातार एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन किया।  जिसके बाद सरकार को इस मामले में कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m