राकेश चतुर्वेदी/सुधीर दंतोडिया, भोपाल. अन्नदाता 5 मई को गेहूं उपार्जन के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं. ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसान जो 30 अप्रैल तक स्लॉट बुक नहीं कर सके हैं. वह 5 मई को स्लॉट बुककर उसी दिन गेहूं का विक्रय उपार्जन केंद्रों में समर्थन मूल्य पर कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- MP में फिर लौटा ‘मोमबत्ती युग’: इंदौर में थोड़ी सी बारिश के बाद 5 घंटे गुल रही बिजली, कांग्रेस ने ऊर्जा मंत्री का धन्यवाद कर कसा तंज, कहा- पुराने दिन याद दिला दिए

बता दें कि स्लॉट बुक करने के लिए जिला खाद्य कार्यालय में आवेदन करना होगा. आवेदन में कृषक का नाम, किसान कोड, विक्रय की जाने वाली उपज की मात्रा आदि का उल्लेख करना होगा. 5 मई को उपार्जन केंद्र पर किसान की उपज की तौल और देयक जारी नहीं होने पर किसानों को नोडल अधिकारी टोकन जारी करने के निर्देश दिए हैं. जिन किसानों की स्लॉट की वैधता समाप्त हो गई है, उनकी अवधि डीएसओ लॉगिन से बढ़ाने और इन किसानों से गेहूं की खरीदी 9 मई तक करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- सुनियोजित खेल या सिस्टम की साजिश? पकड़े गए 2 शराब तस्कर, कार्रवाई सिर्फ एक पर, आबकारी विभाग पर रिश्वत लेकर छोड़ने के आरोप

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H