सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली कंपनियों ने बकाएदारों के नाम सार्वजनिक किए हैं। इनमें आमजनों के साथ विधायक और पूर्व मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने बिल जमा नहीं किया है। शहर में बिजली बिल जमा न करने वाले करीब 118 लोग ऐसे हैं जिन्होंने 1,00,000 से ज्यादा का बिल जमा नहीं किया है।
आरिफ मसूद से लेकर पूर्व मंत्री ने जमा नहीं किया बिल
बड़े बकाएदारों में मौजूदा विधायक आरिफ मसूद से लेकर पूर्व मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव का भी नाम शामिल है। बिजली कंपनी ने तीन श्रेणियों के बकायेदारों की सूची जारी की है। इन सभी को मिलाकर कुल एक लाख 43 हजार 759 बकायादार हैं। इसमें माननीयों के अलावा पुलिस-प्रशासन, नगर निगम कार्यालय, रेलवे, बिजली कंपनी वाले भी शामिल हैं।
1 लाख से अधिक का बिल नहीं किया जमा
शहर के बिल्डर, निजी कंपनियों के संचालक ने भी लंबे समय से एक लाख से अधिक का बिल जमा नहीं किया है। भोपाल स्मार्ट सिटी कार्यालय का भी लाखों का बिल बकाया है।
बता दें कि बिजली कंपनी ने पिछले दिनों नोटिस जारी किया था। इसके बाद अब अपात्र होकर सब्सिडी का लाभ उठाने वाले उपभोक्ताओं की भी कंपनी जांच करेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक