शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 9 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में साइबर क्राइम विंग की टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो शिवपुरी और तीन गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं। इनमें दो ने अपने बैंक खाते ठगों को बेचे थे। 

दिनदहाड़े व्यापारी से 5 लाख से ज्यादा की लूट: बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला, फिर रकम लूटकर हुए फरार

अधिकारियों के मुताबिक ठगी गई रकम शिवपुरी निवासी युवक के करंट बैंक अकाउंट में पहुंची थी। इस खाते से रकम गुजरात के खातों में भेजी गई। इन्हीं खातों से निकासी भी हुई। बैंक से आई जानकारी में तीन खाताधारकों की पहचान हुई। खाता बेचने के बाद एकांउट से करीब 80 लाख का ट्रांजेक्शन हुआ था। 

इंदौर में मानसिक विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म: नग्न हालत में सड़कों पर घूमती रही, CCTV फुटेज देखकर पुलिस के उड़े होश

साइबर क्राइम विंग के मुताबिक ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी की थी। ठगों ने एमआरटीईई मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के शेयर देने के नाम पर 9 लाख रुपए लिए थे। ठगों ने महिला के नाती से भी मोबाइल पर बात कर निवेश के नाम पर मोटा मुनाफा बताया था। साइबर विंग ने पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल जांच के लिए भेजे हैं। इनसे काफी कुछ पता चल सकता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m