शब्बीर अहमद, भोपाल. शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर मोटा मुनाफा का लालच देकर ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को पुलिस ने गुजरात के धर दबोचा है. आरोपियों ने अब तक 100 से अधिक लोगों से इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगी कर चुके हैं. फिलहाल, पुलिस ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर उसने पूछताछ में जुट गई है.
इस कार्रवाई को साइबर क्राइम ब्रांच ने अंजाम दिया है. पुलिस ने सभी ठगों को वडनगर से गिरफ्तार किया है. जिसमें गिरोह के सरगना और फर्जी खाते उपलब्ध कराने वाले आरोपी भी शामिल हैं. ये सभी लोगों को MRF कंपनी के शेयर में इंवेस्टमेंट करने और दो गुना मुनाफा का झांसा देकर चपत लगाते थे.
इसे भी पढ़ें- ‘मुझे और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी’ दुष्कर्म आरोपी तहसीलदार की गिरफ्तारी को लेकर पत्नी ने लगाई गुहार
शातिर ठग ठगी की राशि लेने के लिए म्यूल खातों का इस्तेमाल करते थे. कॉलिंग के लिए जस्ट डायल से डाटा लेते थे. इसके अलावा कॉलिंग के लिए छतरी वालों से सिमकार्ड खरीदते थे और लोगों को मोटा मुनाफा का लालच देकर ठगी को अंजाम देते थे. पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें- दुकानदारों की गुंडई तो देखिए…पहले 2 आरक्षक को पीटा, फिर पुलिस टीम पर किया पथराव, ये रही वजह
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें