राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यकाल को एक साल पूरे हो गए हैं। इन 12 महीनों के भीतर सरकार ने कई बड़ी घोषणाएं की और प्रदेश वासियों को लिए अपना पिटारा खोला। लेकिन अब मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों को 16 दिन में 16 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देकर इस खुशी को दोगुना करेंगे।

Diljit Dosanjh In Ujjain: बाबा महाकाल की शरण में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ, भस्म आरती में हुए शामिल, कहा- सब वही है…

दरअसल, 11 से 26 दिसम्बर तक जनकल्याण पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान सरकार का फोकस गरीब, युवा, किसान और महिलाओं को लेकर एक साल में हुए कार्यक्रमों पर रहेगा। सीएम 16 दिन तक अलग-अलग संभाग में जाएंगे और लगभग 16 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इस दौरान नए कार्यों को स्वीकृति दी जाएगी। बताया जा रहा है कि भूमिपूजन की राशि और भी अधिक बढ़ सकती है।

धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने दी सफाई: शालिग्राम गर्ग ने रिश्ता तोड़ने वाले Video पर कहा- गलत तरीके से पेश की गई बात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रमों के आयोजन के लिए मंत्रियों की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समितियां बनाई है। किसानों के लिए गठित समिति का अध्यक्ष किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंसाना को, युवाओं से जुड़ी समिति का अध्यक्ष नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को बनाया गया है।

गरीब कल्याण से जुड़ी समिति का अध्यक्ष पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल को और महिलाओं से जुड़ी समिति का अध्यक्ष महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया को बनाया गया है। संबंधित मंत्री पूरे प्रदेश में कार्यक्रम के आयोजित के संबंध में विस्तृत रूपरेखा तैयार कर उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m