सुधीर दंडोतिया, भोपाल. मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है. पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को सरकार 15 हजार देगी. रोजगार को प्रोत्साहन देने के मकसद से एंप्लॉय लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम की शुरुआत की गई है.

बता दें कि स्कीम का फायदा उन्हीं युवाओं को मिलेगा, जिनका वेतन एक लाख रुपए से कम होगा. ईपीएफओ से जुड़े कर्मचारी ही इस स्कीम का लाभ उठा सकेंगे. युवाओं को नौकरी पर रखने वाली कंपनी को भी मुनाफा होगा. कर्मचारी के 10 हजार रुपए तक के वेतन पर कंपनी को एक हजार रुपए मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें- ग्वालियर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 2019 सर्कुलर के आधार पर होगा अतिथि शिक्षकों की मेरिट का निर्धारण

जबकि 10 से 20 हजार रुपए तक के वेतन पर दो हजार का लाभ कंपनी को होगा. योजना का लाभ लेने के लिए कर्मचारी को कम से कम छह महीने काम करना होगा. कर्मचारी जिस कंपनी में काम करता हो, उस कंपनी को ईपीएफओ के अंतर्गत रजिस्टर्ड भी होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- MP में पदोन्नति नीति पर विवाद: अधीनस्थों को प्रमोशन मिलने के बाद बेचारे होंगे जाएंगे ‘प्रभारी’, कर्मचारी संगठनों में आक्रोश

एंप्लॉय लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम का ऐलान, केंद्रीय बजट 2024-25 में प्रधानमंत्री की पांच योजनाओं के पैकेज के हिस्‍से के रूप में की गई थी, जिसका कुल बजट खर्च 2 लाख करोड़ रुपये रखा गया है और 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है. इस योजना को दो भाग में बांटा गया है. पहला- पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारी (Employees) और दूसरा- नियोक्‍ताओं पर फोकस है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H