सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीरें आपने जरूर देखी होंगी। लेकिन इस बार मामला राजधानी भोपाल के सबसे बड़े हमीदिया अस्पताल से सामने आया है। यहां करोड़ों रुपए की सुविधाएं होने के बाद भी एक मरीज की मृत्यु होने पर उसे एंबुलेंस नसीब नहीं हुआ। अंत में परिजनों को लोडिंग वाहन में उसे रखकर ले जाना पड़ा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो कब का है और परिजन निजी गाड़ी से शव ले जाने को मजबूर क्यों हुए, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। 

जिस सोशल मीडिया पर दोस्ती कर बनाया हमसफर, उसी पर खत्म हुआ रिश्ता, नाराज शौहर ने पत्नी को समुद्री जहाज से कहा- तलाक… तलाक…तलाक…

जानकारी के मुताबिक, हमीदिया अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने बॉडी ले जाने के लिए शव वाहन की मांग की। लेकिन अस्पताल प्रबंधन की ओर से उन्हें वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया। जिसके बाद मजबूरी में परिजनों ने एक लोडिंग वाहन में डाला और अंतिम संस्कार के लिए अपने गांव ले गए। 

BREAKING: उद्घाटन से पहले इस होटल में ब्लास्ट, 1 की मौत, 7 घायल, जोरदार धमाका सुनकर दहल उठे लोग

राजधानी भोपाल का हमीदिया अस्पताल कहने को तो बहुत बड़ा है। लेकिन सरकार के करोड़ों रुपए खर्च कर इसे बनाने का क्या फायदा, जब किसी की मौत पर उसे शव वाहन ही न मिले और थक हारकर परिजनों को निजी वाहन से उसे ले जाना पड़े। करोड़ों की लागत से बने सर्वसुविधायुक्त होने का दावा किया जा रहा है। इस मामले में अब तक किसी का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ऐसे मामलों पर क्या संज्ञान लिया जाएगा, यह देखने वाली बात है।

नोट: लल्लूराम डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m