शब्बीर अहमद, भोपाल। रंगों के त्यौहार होली पर अगर सबसे ज्यादा परेशानी होती है तो वो हैं शराब पीकर हुल्लड़बाजी करने वालों से। मध्य प्रदेश सरकार नशे पर लगाम लगाने के लिए शराबबंदी की ओर बढ़ रही है। सीएम डॉ. मोहन यादव खुद कई मौकों पर इसके संकेत दे चुके हैं। लेकिन इन सबके बीच पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे जनता को ‘दो पैग’ मारने की सलाह देते नजर आए। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर पूर्व मंत्री पर कटाक्ष किया है।
दरअसल, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का एक कथित वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें भूपेंद्र सिंह कहते दिखे, “आज होली मनाओ और 2 पैग ज्यादा पियो।” इसे शेयर करते हुए कटारे ने लिखा, “एक तरफ मुख्यमंत्री मोहन यादव जी शराबबंदी की बातें कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह जी ‘2 पैग ज़्यादा’ मारने की सलाह दे रहे हैं! ग़ज़ब का दोहरा-चरित्र है। अपने अवैध शराब के कारोबार को बढ़ाने का इससे शानदार तरीका और क्या होगा? भूपेंद्र सिंह जी, डिप्रेशन का इलाज दवा से होता है, दारू से नहीं।”

हालांकि, यह वीडियो कब का है, फेक है या असली, इसकी सत्यता की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। साथ ही इसे लेकर पूर्व मंत्री की ओर से कोई बयान भी सामने नहीं आया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें