राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/बैतूल. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली हेमंत खंडेलवाल बैतूल पहुंचे. जहां भारी बारिश के बीच कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि ये कार्यकर्ताओं का स्नेह है. कार्यकर्ताओं का प्रेम देखकर अभिभूत हूं.

भोपाल से बैतूल जाने के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने नर्मदापुरम में मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की. प्रदेश अध्यक्ष ने एक्स पर तस्वीरें साझा करते लिखा- भोपाल से बैतूल प्रवास के दौरान नर्मदापुरम में पुण्यदायिनी और मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी मां नर्मदा जी के पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. पुण्यसलिला मां नर्मदा की कृपा सभी पर बरसती रहे. सबका मंगल और कल्याण हो, यही कामना करता हूं.

बता दें कि मध्य प्रदेश में 18 साल के बाद कोई विधायक पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना है. इससे पहले बतौर विधायक नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने थे. निवृत्तमान और उसके पहले के अध्यक्ष सांसद भी थे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H