शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में ड्रग्स तस्करी के एक हाई-प्रोफाइल मामले ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। क्राइम ब्रांच की ताबड़तोड़ कार्रवाई में यासीन अहमद नाम के शख्स के नेतृत्व में चल रहे ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। यह नेटवर्क भोपाल के नामी क्लबों, बार और रेस्टोरेंट्स में फैला हुआ था, जहां यासीन VIP पार्टियों के बहाने MD ड्रग्स, कोकीन और चरस की खुलेआम डीलिंग करता था।

READ MORE: विश्वास सारंग का ‘खास’ निकला ड्रग तस्कर! उमंग सिंघार ने मंत्री के साथ शेयर की फोटो, पूछा- क्या आप आरोपियों के संरक्षक?

2 अगस्त को होने वाली थी बड़ी पार्टी 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यासीन अहमद ने 2 अगस्त को भोपाल में एक हाई-प्रोफाइल पार्टी की योजना बनाई थी। इस पार्टी का पोस्टर खुद यासीन ने जारी किया था, जिसमें शहर के रईस और प्रभावशाली लोगों को निशाना बनाया जाना था। पुलिस ने इस पार्टी को रद्द करवाते हुए यासीन को फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया। 

वीडियो जॉकी की आड़ में ड्रग्स सप्लाई

यासीन अहमद, जो खुद को वीडियो जॉकी (DJ) बताता था, क्लबों और बार में VIP पार्टियों का आयोजन करता था। इन पार्टियों में वह MD ड्रग्स, कोकीन और चरस जैसी नशीली चीजों की सप्लाई करता था। पुलिस ने यासीन के पास से 100 ग्राम MD ड्रग्स, एक अवैध पिस्तौल और एक सफेद स्कॉर्पियो जब्त की है। जांच में सामने आया कि यासीन का नेटवर्क डार्क वेब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे स्नैपचैट और इंस्टाग्राम के जरिए भी ड्रग्स की डिलीवरी करता था।

हाई-प्रोफाइल युवतियों को फंसाने का गंदा खेल

यह रैकेट हाई-प्रोफाइल युवतियों को पहले मुफ्त में ड्रग्स देता था। इसके बाद उन्हें नशे की लत लगाकर हनी ट्रैप में फंसाया जाता था। यासीन और उसके साथी युवतियों को नशे की आदी बनाकर उनका शोषण करते थे। पुलिस को यासीन के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं, जिनमें युवतियों के साथ शोषण और युवकों की पिटाई के दृश्य हैं। यह नेटवर्क कॉलेज की छात्राओं को भी निशाना बनाता था, जिन्हें नशे की लत लगाकर ब्लैकमेल किया जाता था।

युवतियों की तलाश में जुटी पुलिस

भोपाल में हाई प्रोफाइल ड्रग तस्करी मामले में क्राइम ब्रांच ने यासीन अहमद उर्फ पिंटू और उसके चाचा शाहवर उर्फ मछली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यासीन के मोबाइल से कई युवतियों के आपत्तिजनक वीडियो बरामद किए हैं। अब पुलिस इन वीडियो में दिख रही युवतियों की पहचान करने और उनसे संपर्क करने में जुटी है ताकि मामले की गहराई से जांच हो सके।

ड्रग्स तस्करी के साथ शोषण और दुष्कर्म का एंगल

पुलिस इस मामले को केवल ड्रग तस्करी तक सीमित नहीं मान रही। जांच में सामने आया है कि यासीन और उसका नेटवर्क न सिर्फ ड्रग्स की तस्करी में शामिल था, बल्कि युवतियों को ड्रग्स देकर उनका शारीरिक शोषण और दुष्कर्म भी करता था। मोबाइल में मिले वीडियो और चैट इस बात की पुष्टि करते हैं कि आरोपियों ने युवतियों को नशे की लत लगाकर उनका दैहिक शोषण किया। पुलिस ने इस मामले में NDPS एक्ट, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H