राकेश चतुर्वेदी भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी इस बार सदस्यता के मामले में देश में नंबर वन बन सकती है. इसका कारण कार्यकर्ताओं के समीकरण और नेताओं को मिले टारगेट को बताया जा रहा है. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने इस बार डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है, जो वर्तमान सदस्यों की तुलना में 55 लाख अधिक है. 

कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन लिया वापस: नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा पर लगाया अगवा करने का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला 

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि मध्यप्रदेश के सभी 64871 बूथों पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. प्रत्येक बूथ पर नए 200 सदस्य बनाने का भी टारगेट तय किया गया है. यह अभियान पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती यानी 25 सितंबर तक चलेगा.
बीजेपी को लोकसभा चुनाव में प्रदेश में 2 करोड़ 24 लाख वोट मिले हैं.

ये हैं टारगेट के समीकरण

– मध्य प्रदेश में बीजेपी के 41 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता.
– हर कार्यकर्ता को 4 सदस्य बनाने का टारगेट.
– इस हिसाब से एक करोड़ 64 लाख सदस्य बन सकते  हैं.
– 29 सांसदों को 25-25 हजार सदस्य बनाने होंगे.
– मंत्री, विधायकों को 15-15 हजार सदस्य बनाने होंगे
– महापौर, जिला पंचायत अध्यक्षों को 15-15 हजार सदस्य.
– नगर पालिका अध्यक्षों को 5-6 हजार नए सदस्य बनाने होंगे
.

बीजेपी का सदस्यता अभियान क्यों

बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा है कि सदस्यता अभियान को लेकर किसी को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है. बीजेपी में हर 6 साल बाद सदस्यता का रिन्यूअल होता है. इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को दोबारा सदस्यता लेनी है. साथ ही समाज के हर क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को भी पार्टी से जोड़ना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सदस्यता के बाद मध्य प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू होगा. प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी मध्य प्रदेश के अध्यक्ष वीडी शर्मा की सदस्यता के साथ ही प्रदेश में सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी.