राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। जिले में अधूरी नल-जल योजनाओं के विरोध में गुरुवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष और सदस्य भूख हड़ताल पर बैठ गए. उन्होंने लगातार 7 घंटे तक भूख हड़ताल की. शाम को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे. कलेक्टर ने जांच करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद भूख हड़ताल खत्म हुई.
दरअसल दोपहर 12 बजे जिपं उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट, सदस्य विनय मेहर, चंद्रेश राजपूत, देवकुवर हाड़ा समेत सुरेश राजपूत, अनिल हाड़ा और विनोद राजोरिया अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए थे. जिला पंचायत सीईओ ईला तिवारी ने जनप्रतिनिधियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने.
हड़ताल पर बैठे सदस्यों का आरोप था कि पीएचई विभाग के अफसरों ने ठेकेदारों ने मिलकर गड़बड़ियां की हैं. धरातल पर नल जल योजना बंद है. इनके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में जनता पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. शाम को कलेक्टर ने पहुंचकर जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद भूख हड़ताल समाप्त हुई.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें