शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा से भाजपा सासंद और मोदी सरकार में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्व. पिता माधवराज सिंधिया की प्रतिमा के साथ अपमान किए जाने का मामला समाने आया है। सिंधिया की प्रतिमा को गलत तरीके से हटाया गया। मामले को लेकर कांग्रेस ने इसकी निंदा की है। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस पर संज्ञान लिया है। 

READ MORE: माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अपमान: हाईवे निर्माण के दौरान गले में रस्सी डालकर हटाया, कांग्रेस ने की कड़ी निंदा, Video Viral

राष्ट्रीय राजमार्ग 30, कटनी बाईपास मार्ग पर स्थापित श्रद्धेय स्व. माधवराव सिंधिया जी की प्रतिमा के आपत्तिजनक तरीके से हटाए जाने प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने तत्काल गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए कड़ाई से कलेक्टर और NHAI के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मूर्ति का विस्थापन सौंदर्यीकरण के साथ अच्छे से अच्छी जगह किया जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्र एवं समाज के निर्माण में योगदान देने वाले महापुरुषों की प्रतिमा के साथ इस प्रकार की संवेदनशीलता अस्वीकार्य है।  
इसके बाद  NHAI के परियोजना निदेशक ने जिम्मेदार सीनियर इंजीनियर मनोज वर्मा एवं इंजीनियर आशीष सिंह परिहार, टीम लीडर राजेश कुमार नेमा एवं सहायक ब्रिज इंजीनियर दीपक सोनी को दोषी पाए जाने के बाद त्वरित रूप से सेवा से निलंबित कर दिया गया है। 

गले में रस्सी डालकर गलत तरीके से हटाया गया

दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल और हाईवे का निर्माण कार्य जारी है। इस दौरान चौराहे पर लगी कांग्रेस दिग्गज नेता स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की प्रतिमा को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना था। लेकिन इस दौरान प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया और मूर्ति के गले में रस्सी बांधकर जेसीबी के सहारे नीचे उतारा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

कांग्रेस ने जताया विरोध

कांग्रेस युवा नेता दिव्यांशु अंशु मिश्रा ने इस कृत्य को मध्यप्रदेश के विकास में माधव राव सिंधिया के योगदान का अपमान बताया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मूर्ति को मान-सम्मान प्रतिष्ठा पूर्ण तरीके से स्थापित किया गया जाए। दिव्यांशु अंशु मिश्रा ने लल्लूराम डॉट कॉम  से बातचीत में बताया कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया जी की प्रतिमा को जिस शिद्दत से मान-सम्मान प्रतिष्ठा पूर्ण तरीके से स्थापित किया गया था, आज उतने ही अपमान पूर्ण तरीके से गले में रस्सी बांधकर हटाया गया। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम मांग करते है सम्मान के साथ उनकी प्रतिमा वापस स्थापित की जाए। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m