भोपाल। GIS 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रही दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आज समापन हुआ। समिट के अंतिम दिन गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे। सीएम ने बताया कि 7 रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को मिलाकर अब तक प्रदेश में 30 लाख 77 हजार करोड़ रुपये के निवेश के MoU हुए हैं। वहीं GIS 2025 में 26.61 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं जिससे 17.34 लाख प्रस्तावित रोजगार मिलेंगे।

GIS के मंथन से MP को मिनी मुंबई बनाने का निकलेगा ‘अमृत’, जानिए सीएम डॉ. मोहन यादव का क्या है प्लान

सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा। सीएम ने कहा, “2003-04 में औद्योगिक विकास दर माइनस में थी। अगर माइनस में है तो जिन्होंने यह लंबा समय निकाला वह किनके खाते में जाएगा? मैं इस समय बीजेपी-कांग्रेस नहीं करना चाहता लेकिन जो रिकॉर्ड है उसे तो नकार नहीं सकते। सड़क, बिजली, पानी सबकी कठिनाइयां हैं तो उद्योग कैसे पनपेंगे? यह भी सच है कि वे सारे उद्योग जो अंग्रेजों के समय से चल रहे थे, वो इसी कालखंड में एक-एक कर दम तोड़ते गए। जिसमें हमने मजदूरों का भी पैसा चुकाया, उनकी भूमियों के बलबूते विकास के नए कीर्तिमान तय किए।”

Global Investors Summit: समापन सत्र में CM डॉ. मोहन यादव ने की गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ, 30 लाख 77 हजार करोड़ के MoU की दी जानकारी

सीएम ने आगे कहा कि जब हमने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत की थी, तब ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की बात नहीं की थी। जब यह पर्याप्त रूप से करते रहे तब हमें लगा कि हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है। हर संभाग, जिला केंद्र पर संभावना है। इंदौर ने बहुत अच्छी प्रगति की है, लेकिन बाकी स्थानों को भी इंदौर बनाना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H