शब्बीर अहमद, भोपाल. इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे की गिरफ्तारी पर घमासान मचा हुआ है. इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान सामने आया है. उन्होंने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. पीसीसी चीफ का आरोप है कि पुलिस-प्रशासन भाजपा के लिए कर रही है.
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आगे कहा कि प्रदेश भर में हमारे कार्यकर्ताओं के परेशान किया रहा है और उन पर झूठे केस लगाए जा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को जेल भेज के हमें डरा नहीं सकते हैं. मैं डीजीपी से मुलाकात करूंगा. बच्चों-बच्चों की लड़ाई में 307 की FIR कर दी गई. जो व्यक्ति मौके पर नहीं था उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया. केस दर्ज कर कांग्रेस के नेताओं को डरा नहीं सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- बीजेपी- कांग्रेस नेताओं में मारपीटः निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे गिरफ्तार, 8 लोगों के खिलाफ नामजद FIR, आक्रोशित कांग्रेस पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे
ये है पूरा मामला
दरअसल, शनिवार रात नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के वार्ड में पानी के टैंकर को लेकर बच्चों में विवाद हो गया था. इसमें बड़े शामिल हो गए. इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. नेता प्रतिपक्ष को इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है.
बीजेपी कार्यकर्ता कपिल पाठक ने चौकसे सहित 9 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इधर, गिरफ्तारी के बाद चिंटू चौकसे के समर्थकों ने थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की. चौकसे को गिरफ्तार कर एमवाय हॉस्पिटल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. हालांकि, इस मामले में छह लोग अभी भी फरार हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें