शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में दलितों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। पटवारी ने कहा कि कल बाबा साहब अंबेडकर की पुण्यतिथि थी, लेकिन प्रदेश में जगह-जगह दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है। प्रदेश में कानून नाम की चीज बची ही नहीं है। 

READ MORE: उमंग सिंघार ने अधिकारियों को बताया उद्योगपतियों का दलाल: कहा- गरीबों से अंगूठा लगवा कर छीन रहे जमीन, DMF फंड मामले का जल्द करेंगे पर्दाफाश

जीतू पटवारी ने कहा कि एक महिला की मंदसौर में हत्या कर दी गयी है, राहुल अहिरवार को दबंगों ने पीट पीटकर मार डाला। 24 नवम्बर को शिवपुरी में दलित को पानी के विवाद में पीट-पीटकर  हत्या कर दी गई। इछावर में दलितों को मंदिर जाने से रोका गया। मध्यप्रदेश में ऐसी दलित विरोधी कई घटनाएं हो रही हैं। लेकिन सरकार चुप्पी साधे बैठे हुई है। 

READ MORE: CM डॉ. मोहन बने खिलाड़ी: पचमढ़ी में खेला बिलियर्ड, राजभवन और रविशंकर भवन का लिया जायजा

पीसीसी चीफ ने कहा कि विजयपुर में चुनाव के दौरान जिनके घर जलाए गए है, उन पीड़ितों से कल  मिलने जा रहा हूं। सीएम मोहन यादव खुशियां, उत्साह मना रहे हैं तो दलितों के दुख में भी जाएं। 
उन्होंने सीएम से सवाल करते हुए पूछा कि कानून व्यवस्था पर आप क्या कर रहे हैं। एमपी में कानून व्यवस्था नाम की चीज बची ही नहीं है। सरकार को तो चुल्लूभर पानी में डूब जाना चाहिए। रतलाम वीडियो वायरल मामले पर उन्होंने कहा- यह बीजेपी की कट्टरता और नफरत की सोच है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m