शब्बीर अहमद, भोपाल। तकनीकी शिक्षा विभाग के जूनियर ऑडिटर रमेश हिंगोरानी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस ने अब हिंगोरानी के फरार बेटे नीलेश की तलाश के लिए एक टीम गठित कर दी है। लोकायुक्त की सर्चिंग के दौरान अवैध पिस्टल बरामद होने के बाद से हिंगोरानी का बेटा निलेश फरार चल रहा है।  

महिला कांस्टेबल को लेकर भिड़े सेना और RPF के जवान: जमकर हुई मारपीट, फौजी का फूटा सिर, Video वायरल   

बता दे कि लोकायुक्त के छापे के दौरान एयरोसिटी रोड स्थित संचालित प्रेरणा किरण बॉयज स्कूल की तलाशी ली गई। जहां अलमारी से एक अवैध पिस्तौल बरामद हुई थी, जिसकी सूचना लोकायुक्त ने गांधीनगर थाने में की थी। जिसके बाद से पुलिस ने नीलेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया था। तभी से वह फरार चल रहा है। 

कथावाचक चिन्मयानंद बापू का बड़ा बयान, कहा- ‘ज्यादातर मूर्ख लोग ही राजनीति में आते हैं, जिन्हें धर्मशास्त्र एवं धर्म का कोई ज्ञान नहीं’

इस पूरे मामले में अब तक लोकायुक्त कार्रवाई में टीम को करोड़ों रुपए की काली संपत्ति का खुलासा हुआ है। जिसमें शहर के अलग-अलग इलाकों में रमेश हिंगोरानी के संपत्ति मिली है। उसकी सैलरी के अनुसार उसकी मौजूदा संपत्ति का आकलन करने पर कई गुना ज्यादा है। लोकायुक्त कार्रवाई के दौरान रमेश हिंगोरानी के घर से 1 किलो सोने दो हीरे के नेकलेस करीब 15 लाख रुपए समेत शहर शहर के अलग-अलग इलाकों में संपत्ति की जानकारी मिली थी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m