अमृतांशी जोशी, भोपाल। भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली लक्ष्मी पार्क के लोकार्पण करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सरकार पर हमला बोला है। कमलनाथ ने प्रदेश में बढ़ती रेप की घटनाओं और बेटियों की सुरक्षा को लेकर सरकार ट्वीट कर घेरा है।

कमलनाथ ने ट्वीटकर लिखा- शिवराज जी, आप बेटियों के नाम पर पथ बनाए, पार्क बनाए, किसी को कभी कोई आपत्ति नहीं.. लेकिन प्रदेश में बेटियों के लिए ऐसे पथ, ऐसे मार्ग जरूर बनाएं, जहां बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस कर स्वतंत्र होकर किसी भी समय घूम सकें, क्योंकि आज हमारी बहन-बेटियां के साथ प्रदेश में अत्याचार, दुष्कर्म की घटनाएं रोज सामने आ रही हैं, घर हो, बाहर हो या स्कूल हो, वो कहीं भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही हैं.. उन्हें आज सुरक्षा व सम्मान की सबसे पहले आवश्यकता है।

कल सीएम ने किया था लोकार्पण

बता दें कि कल मध्यप्रदेश में लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया जा गया था। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में लाडली लक्ष्मी वाटिका और लाड़ली लक्ष्‍मी पथ का लोकार्पण किया गया था। सीएम शिवराज सिंह चौहान सुबह स्मार्ट सिटी पार्क पहुंचे और अलग-अलग हिस्‍सों से लड़कियों के साथ पौधारोपण किया था। इस अवसर पर पार्क परिसर में लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम शिवराज ने फूल बरसाकर कार्यक्रम में लड़कियों का स्‍वागत किया। इसके बाद उन्‍होंने फीता काटते हुए वाटिका का शुभारंभ किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज लिंक रोड नंबर-2 पहुंचे। जहां उन्होंने इस रोड का नाम लाडली लक्ष्मी पथ रखने की घोषणा की। सरकार ने हर जिले की एक सड़क का नाम ‘लाडली लक्ष्मी पथ’ रखने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि जिले के ऐसे एक मार्ग का नाम ‘लाड़ली लक्ष्मी पथ’ के रूप में रखा जाये, जिसका पहले अन्य किसी और नाम से नामकरण न हुआ हो।

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बुलाई प्रभारियों की बैठक

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आज इंदौर संभाग के आसपास के जिले की बैठक बुलाई। जिसमें इंदौर, उज्जैन, देवास, राजगढ़, धार जिले के प्रभारी और सह प्रभारी बैठक में पहुंचे। इस दौरान कमलनाथ ने प्रभारियों से जमीनी रिपोर्ट ली। बता दें कि पीसीसी चीफ ने प्रभारियों को अपने जिले की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे। अब निष्क्रिय पदाधिकारियों पर जल्द गाज गिरेगी। बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने को लेकर मंथन हुआ।

MP: CM शिवराज ने लाडली लक्ष्मी वाटिका और लाडली लक्ष्‍मी पथ का किया लोकार्पण, हर जिले के एक मार्ग का नाम रखा जाएगा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus