
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल के ‘भीख’ वाले बयान पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस ने मंत्री के इस बयान को लेकर हमलावर रुख अपनाया है। वहीं अब कांग्रेस ने लक्ष्मण सिंह ने मंत्री प्रहलाद पटेल को घेरते हुआ कहा कि जनता अपना हक मांगती है, भीख नहीं। भीख तो वोट की जनता से नेता मांगते हैं। दरअसल कैबिनेट मंत्री ने जनता के मांग पत्रों को भीख बताया था, प्रहलाद पलते ने कहा था कि लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। इसी मुद्दे को लेकर अब प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है।
READ MORE: मंत्री की ‘भीख’ वाले बयान पर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, कहा- BJP नेता खा-खा कर मोटे हो गए, प्रह्लाद पटेल बोले- जीतू पटवारी को माफी मांगनी पड़ेगी
क्या कहा था मंत्री प्रहलाद पटेल ने ?
मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने शनिवार को राजगढ़ में जनता के मांग पत्रों को ही भीख करार दे दिया। उन्होंने कहा- ‘अब तो लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। नेता आते हैं, एक टोकना (टोकरी) तो कागज मिलते हैं उनको। मंच पर माला पहनाएंगे और एक पत्र पकड़ा देंगे। यह अच्छी आदत नहीं है। लेने की बजाय देने का मानस बनाएं। मैं दावे से कहता हूं आप सुखी होंगे।
पटेल दे चुके हैं सफाई
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने विवाद बढ़ने पर इस मामले में सफाई दे चुके हैं। उन्होंने कहा, “ये सामाजिक मंच पर दिया गया बयान था। स्वाभिमान से समाज को खड़ा करना कोई अपराध नहीं। ये मेरे स्वजातीय भाइयों के बीच कहीं हुई मेरी व्यक्तिगत बात है, जिसे मैं पहले से करता आया हूं। पूरा बयान पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें