ज्ञाना चंद्रा, भोपाल. मध्य प्रदेश के लिए खुशखबरी सामने आई है. राज्य में जापान-मध्य प्रदेश औद्योगिक सहयोग फोरम की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. ऐसे में अब सूबे के विकास के लिए जापान मॉडल अपनाया जाएगा.

वहीं, मेट्रो स्मार्ट सिटी में भी जापान का सहयोग मिलेगा. इसके अलावा भोपाल और इंदौर के लिए मेट्रो रेल प्रौद्योगिकी स्मार्ट सिटी समाधान जल प्रबंधन और कचरा प्रबंधन में विशेष सहयोग प्राप्त होगा. दरअसल, जापान की कई बड़ी कंपनियों ने मध्य प्रदेश में निवेश करने में गहरी रुचि दिखाई है.

इसे भी पढ़ें- अंबेडकर सेतु ब्रिज पर खराब फिनिशिंग का मामला: PWD विभाग के कर्मचारियों पर गिरी गाज, एक सप्ताह पहले ही मुख्यमंत्री ने किया था उद्घाटन    

बता दें कि 1 फरवरी की शाम सीएम डॉ. मोहन यादव जापान से स्वदेश लौटे. उन्होंने नई दिल्ली में मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि जापानी कंपनियों ने मध्य प्रदेश में निवेश करने की गहरी रुचि दिखाई है और कई प्रमुख कंपनियां आगामी समिट में हिस्सा लेंगी. उन्होंने जापान के विभिन्न उद्योगपतियों, निवेशकों के साथ बिजनेस टू बिजनेस (बी-टू-बी) और जापान सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट (जी-टू-जी) मुलाकात की और प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से बात की.

इसे भी पढ़ें- भोपाल के मोतीनगर में चलेगा प्रशासन बुलडोजर: बस्ती खाली कराने की कवायद तेज, 500 से ज्यादा छात्रों की परीक्षा पर मंडराया संकट  

सीएम ने कहा कि जापान-मध्यप्रदेश औद्योगिक सहयोग फोरम की स्थापना के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली, जिससे प्रदेश में जल्द ही जापानी इंडस्ट्रियल पार्क, कौशल विकास केंद्र और स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग हब स्थापित किए जाएंगे. इसके लिए जापान प्लस सेल की भी स्थापना की जाएगी, जो जापानी निवेशकों के साथ निरंतर संपर्क और फॉलोअप करेगी. मुख्यमंत्री ने जापान के उद्योगपतियों और निवेशकों को फरवरी में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS-2025) में आमंत्रित किया, जिससे निवेश के नए अवसर खुलेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H