शब्बीर अहमद, भोपाल. राजधानी भोपाल से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. वह मोतीनगर में घर खाली करने का नोटिस और दुकान टूटने से परेशान था. ऐसे में उसने मौत को गले लगा लिया. इधर, पुलिस घटना को हादसा बता रही है.

बता दें कि नासिर कुरेशी ने ट्रेन के सामने कूदकर जान आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं अब मृतक के परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. अब सवाल होता है कि आखिर क्यों पुलिस इस घटना को हादसा बताकर दबाना चाहती है?

इसे भी पढ़ें- मोतीनगर में गरजा बुलडोजर: कार्रवाई के बीच कांग्रेस नेता हाउस अरेस्ट,110 दुकान-384 मकान पर चला ‘पीला पंजा’

गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रशासन ने मोतीनगर सरकारी जमीन पर बनी 110 दुकानों को तोड़ा था. बड़ी संख्या में दुकानों और मकान को तोड़ने के लिए 10 जेसीबी, 2 बड़ी पोकलेन, 25 डंपर, 10 ट्रैक्टर ट्राली, 50 लोडिंग गाड़ियां लगाई गई थी. प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और रेलवे के करीब 1000 अधिकारी-कर्मचारी तैनात थे. साथ ही 3 लेयर पर बेरिकेड लगाए गए थे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H