शब्बीर अहमद, भोपाल. मंगलवार को कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक हुई. जिसमें कई दिग्गज नेता नदारद रहे. वहीं मीटिंग के दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हमारी बैठक हुई है और स्पष्ट मुद्दा है. जिस मुद्दे को राहुल गांधी लंबे समय से उठा रहे हैं, वह संविधान बचाओ, जय बापू जय, भीम जय संविधान है. एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी अपने स्वरूप में आ गई है.

वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा कहा कि निशिकांत दुबे जैसे लोग भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं. जगदीप धनखड़ जो राज्यसभा के सभापति हैं और जिस ढंग से संविधान के खिलाफ बोल रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के खिलाफ बोल रहे हैं. जिस तरह का दोषरोपण कर रहे हैं. निशिकांत दुबे जैसा अधना आदमी भाजपा उसके मुंह से कहलवा रही है.

निशिकांत दुबे कर रहे संविधान का अपमान

सज्जन सिंह वर्मा ने आगे कहा कि निशिकांत दुबे संविधान का अपमान कर रहे हैं और न्याय पालिका का अपमान कर रहे हैं. गलती खुद करते हैं, जिससे दंगे भड़कते हैं और आरोप सुप्रीम कोर्ट पर लगा रहे हैं. इसलिए कांग्रेस ने फिर कमर कसी है कि संविधान बचाओ. कांग्रेस कार्यकर्ता एक-एक घर जाएंगे और लोगों को सच्चाई बताएंगे.

ट्रांसफर पॉलिसी पर सज्जन सिंह वर्मा का बयान

सरकार के ट्रांसफर पॉलिसी लाने पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि इससे ट्रांसफर पॉलिसी खुल नहीं जाएगी. ट्रांसफर उद्योग खुल जाएगा. ट्रांसफर भारतीय जनता पार्टी के लिए एक उद्योग है. अभी कुछ इस आईएएस और आईपीएस के ट्रांसफर हुए. उन्होंने कहा कि डराओ मुख्यमंत्री के खजाने में पैसा जमा करो. जिसका ज्यादा पैसा जमा होता है उसका ट्रांसफर होता है. जिसका कम होता है उसका रुक जाता है.

मीटिंग में कई दिग्गज नेता रहे नदारद

इस मीटिंग में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव मौजूद रहे. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, नकुलनाथ, अजय सिंह, डॉ गोविंद सिंह, मीनाक्षी नटराजन, विवेक तंखा नदारद रहे. ऐसे में एक बार फिर गुटबाजी का आरोप लग रहा है.

निशिकांत दुबे ने कही थी ये बात

बता दें कि निशिकांत दुबे ने शीर्ष अदालत को निशाना बनाते हुए कहा था कि यदि सुप्रीम कोर्ट को ही कानून बनाना है तो संसद और विधानसभाओं को बंद कर देना चाहिए. उन्होंने सीजेआई संजीव खन्ना पर निशाना साधते हुए उन्हें देश में ‘सिविल वॉर’ के लिए जिम्मेदार ठहराया था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H