शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में चोरी की शिकायत करने पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने युवक के घर घुसकर तलवार से हमला कर दिया। साथ ही एक युवक की उंगली काट दी। वहीं पुलिस पर कार्रवाई न करने के गंभीर आरोप लगे हैं। पूरी घटना गांधी नगर इलाके की है।

हमलावरों ने काट दी युवक की उंगली

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित परिवार ने आरोपियों पर गाड़ी से स्पीकर और पैसे चुराने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद आरोपी तलवार लेकर शिकायतकर्ता के घर में घुस गए और मारपीट करने लगे। उन्होंने परिवार के लोगों से मारपीट की। इस हमले में एक युवक की उंगली कट गई। साथ ही एक व्यक्ति का पैर तोड़ दिया।

पीड़ित पक्ष का आरोप- क्रॉस FIR की धमकी देती है पुलिस

पीड़ित पक्ष ने कल्लू बंजारा, राहुल बंजारा, रितिक मराठा और बब्लू बंजारा पर हमले का आरोप लगाया। वहीं गांधीनगर पुलिस पर आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद अब तक FIR दर्ज नहीं की गई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस केस नहीं दर्ज करने का दबाव बना रही है। उनका कहना है कि पुलिस धमकी देती है कि अगर एफआईआर करवाई तो उनके खिलाफ क्रॉस FIR होगी।

कौन करेगा लोगों की सुरक्षा?

फिलहाल इस मामले में पुलिस के आला-अधिकारियों की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। लेकिन गंभीर आरोप के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि अगर लोगों की सुरक्षा करने वाली खाकी ही अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटेगी तो आमजनों की सुरक्षा कौन करेगा?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H