सुधीर दंडोतिया, भोपाल। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाली विधायक निर्मला सप्रे कल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकती हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल हो गई थी। हालांकि उन्होंने अब तक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है।
गौरक्षकों को दिग्विजय सिंह ने बताया वसूलीबाजः X पर लिखा- मुसलमान के प्रति नफरत फैलाने का मुद्दा बन चुका
दरअसल कल 4 सितंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव बीना दौरे पर रहेंगे। ऐसे में वे बीना को जिला बनाने का भी ऐलान कर सकते हैं। हाथ का साथ छोड़कर भाजपा में आई विधायक निर्मला सप्रे मुख्यमंत्री से बीना को जिला बनाने की घोषणा कराकर जनता का दिल जीतना चाहती हैं। विधायक सप्रे विधानसभा हित से जुड़ी कुछ अन्य मांगें भी पूरी कराकर जनता को दोहरा तोहफा देने की तैयारी कर चुकी हैं।
Mohan Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, सिंचाई परियोजनाओं की स्वीकृति समेत इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
अब देखना गौरतलब होगा कि कल सीएम दौरे में वे विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देती या फिर नहीं। उनके इस फैसले के साथ ही उपचुनाव का बिगुल भी बज जाएगा। दलबदल से नाराज मतदाता उन्हें फिर अवसर दें, इसके लिए उन्होंने बिसात बिछा दी हैं। अब देखना होगा उस पर वो कितना खरी उतरती हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक