शब्बीर अहमद, भोपाल. पाकिस्तान के साथ तनाव के बढ़ते मद्देनजर मध्य प्रदेश सरकार ने आंतरिक सुरक्षा को लेकर कड़ा सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें तीन वरिष्ठ मंत्रियों को शामिल किया गया है. यह कमेटी प्रदेश के वर्तमान सुरक्षा हालात का नियमित रूप से आकलन करेगी और आवश्यकतानुसार रणनीति बनाएगी.
इसके अलावा सरकार ने प्रदेश के विभिन्न सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों की एक टीम गठित की है. जो हर जिले में सक्रिय होकर स्थिति का जायजा ले रही है. यह टीम पुलिस, सुरक्षा बलों और अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कदम उठा रही है.
इसे भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच एमपी में हाई अलर्ट: सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाई की व्यवस्था, पुल-ब्रिज की सुरक्षा बढ़ाने समेत ये एडवाइजरी जारी
सरकार ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या घटना की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें. साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है, ताकि अफवाहें न फैलें और स्थिति पर पूरा नियंत्रण बना रहे.
इसे भी पढ़ें- सीएम डॉ मोहन ने की हाईलेवल मीटिंग: कहा- नागरिक सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता, अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें