शिखिल ब्यौहार, भोपाल। कहने को गाय को माता का दर्जा दिया जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश में कुछ गौ शालाएं जिंदा गायों को मौत दे रही हैं। भोपाल से ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां गौशाला में जानवरों के पास न खाने को चारा था और न ही पीने के लिए पानी। भूख से तड़पकर कई गायों ने दम तोड़ दिया। जिसनें भी बेजुबान पशुओं की यह दुर्दशा देखी उसका कलेजा फट पड़ा।

सोशल मीडिया पर हिंदू देवी खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, हिंदूवादी संगठन ने खोला मोर्चा, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

दरअसल, नगर निगम की देखरेख वाले अरवलिया गौशाला की बड़ी लापरवाही सामने आई है। देखरेख के अभाव में यहां एक दर्जन से ज्यादा गायों ने दम तोड़ दिया। बजरंग दल ने जब गौशाला में देखा तो वहां न उनके खाने के लिए न चारे की व्यवस्था थी और न ही पीने के लिए पानी था। वहीं कई गौवंश की हालत बेहद खराब थी। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा कर दिया। 

‘गर्दन लटक चुकी थी, नाक से खून बह रहा था’, कोर्ट में पेशी के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, छावनी में तब्दील हुआ अस्पताल

उन्होंने देखा कि गायें इतनी कमजोर हो गई थीं कि अपनी जगह से उठ तक नहीं पा रही थीं। वहीं कई बछड़े भूख से परेशान होकर यहां-वहां दौड़ते दिखाई दिए। एक किसान उनकी मज़बूरी देखते हुए चारा लेकर वहां पहुंचा तो खाना देखकर सभी गायों ने दौड़ लगा दी। 

झगड़ा सुलझाने गई पुलिस की वैन पर हमला: कुल्हाड़ी मारकर गाड़ी की चकनाचूर, आरोपी फरार 

ऐसी घटना के बाद सवाल उठना लाजमी है कि जब सरकार इतने लाखों-करोड़ों रुपए गौशाला के लिए दे रही हैं, हर गाय के चारे के लिए रकम दोगुनी की जा रही है तो आखिर इन मासूम पशुओं का चारा आखिर कौन डकार रहा है? इस मामले पर अब शासन इन गायों की मौत के जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई करती है यह देखने वाला विषय है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H