शब्बीर अहमद, भोपाल. एमपी कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मैं पूरे घटनाक्रम की निंदा करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार ऐसी ऐसी ताकतों को नेस्तनाबूद करें. वहीं विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि सरकार के साथ हम खड़े हैं. PM मोदी 56 इंच का सीना दिखाए.
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार और सेना के साथ खड़ी है. प्रदेश भर में मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा. अल्पसंख्यक विभाग पूरे प्रदेश में आतंकवादियों का पुतला दहन करेगी. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि कल की घटना देश भर के लिए गमगीन पैगाम है. देश को यह दिन देखना पड़ेगा ऐसा हमने सोचा नहीं था. आज पूरा देश केवल एक मांग कर रहा है कि सरकार आगे बढ़े और कार्रवाई करे.
हम आपके साथ खड़े हैं दिखाइए 56 इंच का सीना- विधायक
आरिफ मसूद ने कहा, पुलवामा के समय निष्पक्ष जांच हो गई होती तो यह घटना नहीं होती. पूरे देश को एक साथ खड़े होकर नफरत के खिलाफ आतंकवाद के खिलाफ ताकत से लड़ना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 56 इंच छाती की बात कही थी. विधायक ने कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं, 56 इंच का छाती दिखाइए.
पहलगाम आतंकी हमले में अब तक 26 की मौत
आपको बता दें कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर दूर बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. जिसमें अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. मारे गए लोगों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल है. जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हुए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने पहले नाम पूछा और फिर गोलियों से भून डाला.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें