राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी से बीजेपी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने ‘डिलीवरी डेट बताओ, उठवा लेंगे’ वाले बयान पर यू-टर्न लेते हुए सफाई दी है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे राजेश शर्मा ने कहा कि “मैंने कहा था कि हमारे पास हॉस्पिटल का स्टाफ और आशा कार्यकर्ता हैं, जो जननी एक्सप्रेस के माध्यम से मरीज को उठाकर हॉस्पिटल में भर्ती करेंगे। मेरा पूरा बयान देखा जाए, मेरी मंशा स्पष्ट है। किसी भी महिला के प्रति ऐसी बात नहीं कह सकता, हम संस्कारवान पार्टी के सदस्य हैं।”
READ MORE: ‘जो रोड न बनवा पाए, ऐसे नेताओं को तो…’, फिर सुर्खियों में आई बघेली भाभी, गर्भवती लीला साहू ने खराब सड़कों पर जताया आक्रोश, PM मोदी-गडकरी से लगाई गुहार
भाजपा सांसद ने आगे कहा, “विंध्य में बातचीत का अंदाज अलग है। हमारी भाषा में ‘उठाकर ले जाना’ का मतलब मरीज को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना है। मेरी मंशा गलत नहीं थी। मैं ऐसी जगह भी जाता हूं, जहां कोई नहीं जाता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपना काम देखना चाहिए।”
राजेश शर्मा ने दिया था विवादित बयान
बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा ने सड़क की मांग करने वाली गर्भवती लीला साहू को जवाब देते हुए कहा था कि “तारीख बताओ, हम तुम्हें एक हफ्ता पहले उठवा लेंगे।” इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थी। लोगों ने सांसद की इस टिप्पणी को न केवल असंवेदनशील बताया, बल्कि इसे एक महिला के प्रति अपमानजनक और अशोभनीय भाषा भी करार दी। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी भाजपा सांसद के इस बयान को अपमानजनक बताकर जमकर हमला बोला था।
लीला पहले भी उठा चुकी हैं मुद्दे
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब बघेली भाभी ने जन समस्याओं को सोशल मीडिया के जरिए उठाया है। इससे पहले भी उन्होंने बदहाल सड़कों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग किया था, जिसके बाद उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था। हालांकि, सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है।
कौन हैं लीला साहू?
सीधी जिले के ग्राम खड्डी की रहने वाली लीला साहू एक सोशल इनफ्लुएंसर हैं, जो बघेली भाषा में जन समस्याओं पर वीडियो बनाती हैं। वह सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय खुलकर रखती हैं और पर्सनल ब्लॉग भी बनाती हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें