शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत ओल्ड अशोका गार्डन और विवेकानंद चौराहे से होगा। ओल्ड अशोका गार्डन का नाम बदलकर रामबाग हो जाएगा। वहीं, विवेकानंद चौराहे का नाम  बदलकर विवेकानंद चौक किया जाएगा।

शहर सरकार को घेरने विपक्ष ने की तैयारी 

दरअसल, 24 जुलाई को ISBT स्थित परिषद हॉल में नगर निगम की बैठक होनी है। जिसे लेकर एजेंडा तय किया गया है। इसी के तहत यह दोनों प्रस्ताव नगर निगम की बैठक में रखे जाएंगे। 25 करोड़ से 6 विसर्जन कुंड बनाए जाएंगे। बैठक में सड़क, पानी समेत कई मुद्दों लेकर चर्चा होगी। वहीं इस पर शहर सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने भी तैयारी कर ली है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H