राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन, दवाईयों और बेड की कमी से लगातार लोगों की मौतें हो रही है। कोरोना पर पक्ष विपक्ष के बीच सियासत गरमाई हुई है। दिग्वजिय सिंह के ट्वीट और जीतू पटवारी के पत्र पर सूबे के गृहमंत्री ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ये लोग केवल ट्वीट और पत्र की राजनीति करते हैं। कोरोना की महामारी के समय भी राजनीति कर रहे हैं। घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। जनता इन्हें माफ नहीं करेगी।

नरोत्तम मिश्रा ने सवाल दागते हुए कहा कि क्या कांग्रेस के पास है कोई ऐसा व्यक्ति जिसने ऐसा कुछ काम किया हो ?
राहुल, प्रियंका, जीतू पटवारी सब बस घर बैठे ही राजनीति कर रहे हैं।

मिश्रा ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि 1 मई से शुरू हो रहे 18+ के वैक्सीनेशन में बड़ी संख्या में हों शामिल।
इस समय वैक्सीनेशन कराना राष्ट्रभक्ति से कम नहीं है।

ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता हो रही है। अब लगातार ऑक्सीजन मिलने से मरीजों को राहत मिलेगी।