शब्बीर अहमद, भोपाल। तमिलनाडु के एनआईटी त्रिची कॉलेज में पढ़ने गई एमपी की 21 वर्षीय ओजस्वी गुप्ता लापता हो गई। पिछले 15 दिनों से वह लापता है, उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पिता को बेटी का अपहरण होने की आशंका है। इस बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इस मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला है।
आज से जीएसटी को लेकर बदलावः 1 अक्टूबर से ‘विवाद से विश्वास’ स्कीम सहित कई नए प्रावधान लागू
जीतू पटवारी ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि उज्जैन की बेटी ओजस्वी गुप्ता, जो तमिलनाडु के प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी, पिछले एक महीने से लापता है। बेटी के माता-पिता गहरी चिंता में हैं, और तमाम आश्वासनों के बावजूद सरकार द्वारा उसे ढूँढने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। मेरा मुख्यमंत्री मोहन यादव से निवेदन है कि प्रदेश की बेटी को ढूँढने के लिए शासन के स्तर पर तमिलनाडु सरकार से बातचीत करें और जल्द से जल्द मध्यप्रदेश की बेटी को घर वापस लाएं।
NIT त्रिची कॉलेज में पढ़ने का था सपना
बताया जा रहा है कि लापता होने से पहले ओजस्वी ने एक पत्र लिखा था , जिससे साफ पता लगता है कि क्लास की प्रमुख सीआर बनकर वो काफ़ी खुश थी, और खुद पर गर्व महसूस कर रही थी। हालांकि, उसके क्लास रिप्रेजेन्टेटिव बनने से कई लोगों को दिक्क़त हुई। उसे परेशान करने लगें, उसे टॉर्चर किया गया, जिसका जिक्र लेटर में है, जो कमिश्नर राकेश गुप्ता को अभिभावकों ने दिया। ओजस्वी ने ऑल इंडिया रैंक 72 बनाई थी। एनआई टी त्रिची कॉलेज में पढ़ना उसका सपना था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक