शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश में नौकरी से हटाई गई नर्सों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. गुरुवार को नर्सों ने स्वास्थ्य संचालनालय के बाहर धरना दिया. प्रदर्शनकारी का कहना था कि कोर्ट से हमारे समर्थन में फैसला आने के बावजूद भी वापस नियुक्ति नहीं दी जा रही है.
इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें दोबारा नियुक्ति का आश्वासन दिया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अधिकारियों ने 7 दिन का आश्वासन दिया गया है. लेकिन हम लिखित आश्वासन चाहते हैं. जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक स्वास्थ्य विभाग के संचालनालय के दफ्तर के धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें- सांसद प्रतिनिधि ने कांग्रेस को बताया आतंकी संगठन, कार्रवाई की मांग लेकर थाने में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने भर्ती के नियमों में बदलाव किया था, जिसके बाद करीब 300 नर्सों को हटा दिया गया था. मेरिट के आधार पर इनकी भर्ती हुई थी. नौकरी ने हटाने के बाद नर्सों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अब देखना होगा कि क्या अधिकारी प्रदर्शनकारियों लिखित आश्वासन देते हैं या नहीं?
इसे भी पढ़ें- जीतू पटवारी की बढ़ी मुश्किलें: समाजसेवी ने भेजा 10 करोड़ मानहानि का नोटिस, PCC चीफ ने CM डॉ मोहन के भाई को लेकर कही थी ये बात
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें