शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश में विद्युत पुलिस थाने खुलेंगे. प्रदेश के 6 महानगरों में एक-एक विद्युत पुलिस थाने खोले जाएंगे. पुलिस थाने चेकिंग अभियान के दौरान चेकिंग दस्तों को सुरक्षा भी दी जाएगी. इसके अलावा औचक निरीक्षण और केस डायरी भी तैयार की जाएगी.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में विद्युत पुलिस थाने खोलने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को बिजली सस्ती दरों पर मिलनी चाहिए. स्मार्ट मीटर मॉडल सबसे अच्छा है, इसलिए विद्युत उपभोक्ताओं के हित में सबके घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएं.
इसे भी पढ़ें- एक्शन में ऊर्जा मंत्री: बिजली कटौती पर लगाई अफसरों की क्लास, प्रद्युम्न तोमर ने पार्क के बाहर लगाया झाड़ू
बता दें कि प्रदेश में 1.34 करोड़ घरेलू स्मार्ट मीटर लगाए जाने का लक्ष्य है. अब तक 21 लाख से भी अधिक घरेलू स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके है. विद्युत पुलिस थाने खोलने का उद्देश्य बिजली चोरी पर अंकुश लगाना है. कई बार बिजली चोरी के मामलों में कार्रवाई करने जाने पर बिजली कंपनियों को स्थानीय पुलिस की मदद नहीं मिल पाती है. लेकिन अब चेकिंग दस्तों को पुलिस की मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- AC का इस्तेमाल नहीं करेंगे ऊर्जा मंत्री: घर-दफ्तर, बंगले और गाड़ी में भी बंद रखेंगे एसी, पार्क में पंखे के नीचे सोएंगे प्रद्युम्न तोमर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें