शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हॉस्पिटल संचालक की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यहां छोटे से विवाद में डॉक्टर ने महिला समेत युवकों पर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसका रोंगटे खड़े करने वाला मामला सामने आया है। जिसे देखने के बाद अब पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

अस्पताल के पास किया अतिक्रमण

शाहजहांनाबाद स्थित गुडविल हॉस्पिटल के मालिक और अस्पताल के डॉक्टर समेत दोस्तों पर अतिक्रमण का आरोप है। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार आपत्ति जताई है। लेकिन कब्जा हटाने की जगह उन्होंने हमेशा विवाद किया। वहीं, बीते 3 सितंबर को कुछ लोगों ने इसका विरोध जताया तो हॉस्पिटल के मालिक ने साथियों के साथ मिलकर स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मामूली धाराओं में हुई एफआईआर

घटना 3 सितंबर की है, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। वीडियो 9 सितंबर को सामने आया है। खबर लिखे जाने तक इस पूरे मामले में पुलिस की तरफ से कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपियों पर मामूली धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ाई जाएगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

 इस पूरी घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। एक तरफ राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के दावे किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उन पर फावड़े से हमला करने के वीडियो सामने आ रहे हैं। अब देखना होगा कि आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई कब होती है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m