शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश के अशोकनगर में कांग्रेस का आज हल्ला बोल प्रदर्शन है. जिसे लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, सभी कांग्रेस नेता अशोकनगर आम जनता की लड़ाई लड़ेंगे. जनता ने हमें विपक्ष का दायित्व दिया है, उनकी समस्याएं को लेकर हम लगातार लड़ते हैं. सरकार ने जो वादे जनता से चुनाव में किए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए सरकार से लगातार मांग करते हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हम विपक्ष की सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं. हमारी आवाज को दबाने के काम किया जा रहा है. सत्ता का लगातार दुपयोग किया जा रहा है. आज हम लोग गिरफ्तारी देने जा रहे हैं. जिस मामले में मेरे ऊपर एफआईआर हुई है, उस मामले में पीड़ित ने कई जगह शिकायत की. जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो मेरे पास मिलने 200 किलोमीटर चल ओरछा तक आया.
कलेक्टर सरकार तोता नहीं
पीसीसी चीफ ने कहा, कलेक्टर ने यूपीएससी पास किया, लेकिन कलेक्टर सरकार का तोता नहीं है. अगर आप गलत बात करेंगे, तो आपके पाप लिखे जा रहे हैं. उसका हिसाब किया जाएगा. 1208 दिन में हमारी सरकार बनने जा रही है. जिस नियम के तहत अनुमति दी है, उसी हिसाब से प्रदर्शन करेंगे. अगर हमें जेल में डालना है, तो सरकार हमें जेल में डाल दे.
ओबीसी आरक्षण को लेकर पटवारी का सरकार पर हमला
ओबीसी आरक्षण पर उन्होंने कहा कि सरकार ओबीसी के युवाओं के साथ अन्याय कर रही है. सरकार कही रही है कि हम नए नियम बना रहे हैं. जबकि नियम बने हुए हैं. अगर उसमें सुधार करना है, तो करो. पर देखने में आ रहा है कि सरकार कोर्ट में वकील खड़े करके एमपी में ओबीसी आरक्षण लागू नहीं करना चाहती है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें