
शब्बीर अहमद, भोपाल। Jeetu Patwari wrote letter to CM Dr. Mohan Yadav: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है। पीसीसी चीफ ने सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया। साथ ही कोविड के दौरान जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों को शिक्षा देने की मांग की है।
कृषि उपसंचालक निलंबित: अग्रिम जमानत याचिका भी हो चुकी हैं खारिज, ये है पूरा मामला
जीतू पटवारी बोले- BJP विधायकों को दिए गए 15 करोड़
जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायकों विकास कार्यों के लिया पैसा नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार कांग्रेस विधायकों के साथ पक्षपात कर रही है। बीजेपी विधायकों को 15-15 करोड़ रुपए दिए गए हैं। लेकिन कांग्रेस विधायकों को 15 करोड़ की विकास निधि नहीं दी जा रही है। बीजेपी विधायक के क्षेत्र में भी विकास के दिए जा रहे फंड में भ्रष्टाचार हो रहा है। कमीशन देने पर ही काम हो रहे है।
ढाई साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म मामलाः जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर साधा निशाना, लिखा- ऐसी शर्मनाक घटनाएं कब थमेगीं?
कोविड में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को नहीं दिया शहीद का दर्जा: पटवारी
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कोविड को लेकर भी सीएम को पत्र लिखा है। पीसीसी चीफ ने कहा, “सरकार ने वादा किया था कि कोविड में जान गंवाने वाले माता-पिता के बच्चों को सरकार शिक्षा देगी। मां-बाप को खो चुके बच्चों को 5 हजार देने का ऐलान किया गया था। लेकिन कोविड को लेकर बजट में कोई राशि आवंटित नहीं की गई। साथ ही कोविड में काम करते हुए जिन कर्मचारियों की मौत हुई, उनको शहीद का दर्जा मिलेगा वह भी नहीं मिला।
राज्यमंत्री का पलटवार- कांग्रेस का चरित्र भेदभाव करने का
जीतू पटवारी के आरोपों पर राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने पलटवार किया है। कृष्णा गौर ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र ही भेदभाव करने का रहा है। 15 महीने की सरकार में कांग्रेस ने किस तरह से भाजपा विधायकों के साथ भेदभाव किया, ये किसी से छिपा नहीं है। भाजपा हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास की राजनीति पर विश्वास करती है। मध्यप्रदेश के विधायकों को मिलने वाली विकास की निधि सबको बराबर मिली है। जीतू पटवारी के जो आरोप है वो पूरी तरह बेबुनियाद हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें