शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल के मित्तल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें छात्र ने कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए है। छात्र का नाम अभिषेक सिंह है, जो एग्जाम फॉर्म फारवर्ड नहीं करने से काफी डिप्रेशन में चला गया है। अभिषेक जो वीडियो जारी किया है, उसमे वो कहता नजर आ रहा है कि अगर उसने कुछ गलत कदम उठाया तो इसका जिम्मेदार सिर्फ कॉलेज प्रबंधन रहेगा।
छात्र ने प्राचार्य को लिखा पत्र
अभिषेक ने कॉलेज के प्राचार्य को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें लिखा कि आपके द्वारा मेरा 7th Sem का परीक्षा फॉर्म फॉरवर्ड नहीं करने के कारण मेरी एक सालू की मेहनत विफल हो गई है। जिसके कारण मैं डिप्रेशन में चला गया हूं। पत्र में अभिषेक ने लिखा कि मेरे कॉलेज नहीं आने के कारण बहुत बड़ी वजह है, लेकिन मेरी परेशानी न आपके द्वारा सुनी गई और न ही हमरे टीजी ने सुनी। आगे क्या करना है, अब मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है।
READ MORE: अनजान नंबर से शादी का कार्ड आए तो क्लिक न करेंः अकाउंट हो जाएगा खाली, व्हाट्सएप पर एपीके फाइल से कार्ड भेज रहे ठग
छात्र संदीप ने पत्र में आगे लिखा कि उसके द्वारा कॉलेज की पूरी फीस भी जमा कर दी गई है, इसके बाद भी उसका एग्जाम फॉर्म क्यों रोका गया है, कुछ समझ नहीं आ रहा है। अगर आगे मुझे कुछ भी होता है, तो इसकी पूरी जवाबदारी प्राचार्य के साथ पूरे फार्मेसी डिपार्टमेंट की होगी। मेरे जीने की वजह सिर्फ पढ़ाई थी और कुछ नहीं। आगे कुछ भी होता है तो इसका जिम्मेदार कॉलेज प्रबंधन होगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक