शब्बीर अहमद, भोपाल. MANIT (Maulana Azad National Institute of Technology) कॉलेज में बीती देर रात जमकर बवाल हुआ. जहां कॉलेज के दो गुटों में विवाद होने के बाद पुलिस पहुंची. पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि डायरेक्टर के इशारे पर छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. जिसका वीडियो भी सामने आया है.

बताया जा रहा है कि MANIT कॉलेज के दो गुटों में किसी बात लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया था. फिर क्या था पुलिस ने डायरेक्टर के इशारे पर कैंपस में घुसकर छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा. वीडियो में देखा सकता है कि किसी तरह पुलिस छात्रों पर लाठी बरसा रही है.

इसे भी पढ़ें- शराब माफिया की दबंगई: मनमाने दामों का विरोध करने पर युवक को बेरहमी से पीटा, 10 आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- MP Board Exam Paper Leak Case : बोर्ड एग्जाम से पहले पेपर लीक गैंग एक्टिव, यहां हो रही एडवांस बुकिंग

छात्रों का आरोप है कि रात 12 बजे कैंपस के अंदर घुसकर पुलिस ने निर्दोष छात्रों के साथ मारपीट की. जो छात्र अपने रूम में पढ़ाई कर रहे थे, उन छात्रों को भी पुलिस ने रूम में घुसकर पीटा. इस घटना के बाद उनमें डर का माहौल बना हुआ. अब सवाल खड़ा होता है कि अगर आरोप सही साबित होता है तो क्या पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H