शब्बीर अहमद, भोपाल. 31 मई को लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें शामिल होने पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल आएंगे. ऐसे में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा. सिक्योरिटी को लेकर पुलिस ने प्लान A और प्लान B बनाया है. वहीं कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान पर तीन हेलीपैड भी बनाए गए है.
31 मई को पीएम मोदी स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के जरिए जंबूरी मैदान पहुंचेंगे. बारिश या मौसम खराब होने पर पीएम का काफिला बाय रोड कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होगा. पीएम की सुरक्षा में महिला सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगी. पहली बार पीएम के कार्यक्रम में 50% से ज्यादा महिला अधिकारी तैनात रहेंगी. कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, कारगेट से लेकर हर सेक्शन की कमान महिला अधिकारों के पास होगी.
महिला IPS अधिकारी संभालेगी सुरक्षा व्यवस्था
बता दें कि पीएम के कार्यक्रम में महिला IPS अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी. स्पेशल डीजी सोनाली मिश्रा के पास सुरक्षा की कमान रहेगी. 6 से ज्यादा महिला IPS अधिकारियों को कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि कार्यक्रम में करीब 3 दर्जन ASP, DSP स्तर की अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
ट्रैफिक को किया जाएगा डाइवर्ट
वहीं दूसरे शहर के आने वाले भोपाल के ट्रैफिक को डाइवर्ट किया जाएगा. दूसरे शहर से आने वाले गाड़ियों को बाईपास से दूसरे रूट से डायवर्ट किया जाएगा. जंबूरी मैदान आने वाली गाड़ियां शहर में नहीं आने दी जाएगी. क्योंकि वहां के लिए अलग रूट बनाया गया है. इसी रूट से गाड़ियां जंबूरी मैदान पहुंचेगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें