शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के मंदसौर के नाहरगढ़ क्षेत्र के हिंगोरिया बड़ा गांव में बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ की हुई हत्या ने प्रदेश की सियासत गरमा दी है। इस मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए बीजेपी को घेरा।  

पटवारी ने X पर किया ट्वीट 

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अपने ट्वीट में लिखा कि मंदसौर के नाहरगढ़ क्षेत्र के हिंगोरिया बड़ा में बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई! बेलगाम कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों के दौर में यह सनसनीखेज वारदात उप मुख्यमंत्री के गृह जिले में हुई! मुख्यमंत्री बनाम गृहमंत्री जी, अराजकता की आंच अब आपके अपनों तक आ पहुंची है! क्या गृहमंत्री के पद पर बने रहने की जिद अभी कायम रहेगी या फिर इस हत्या के बाद चुप्पी टूटेगी?

READ MORE: कपड़ा व्यापारी ने जहर खाकर कर ली आत्महत्याः सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, प्रताड़ित करने वालों के नामों का किया जिक्र, पुलिस पूछताछ में जुटी

जानकारी के मुताबिक 18 जुलाई की रात को बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ अपने घर की दूसरी मंजिल पर सो रहे थे, जब अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। उनके शव को सुबह उनके बेटे ने खून से लथपथ देखा। मंदसौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सिर पर धारदार हथियार से कई वार के निशान मिले हैं, और हत्यारा संभवतः घर के पास बने शेड के रास्ते कमरे में घुसा। यह घटना उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के गृह जिले और मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुई, जहां धाकड़ एक सक्रिय बीजेपी कार्यकर्ता थे। देवड़ा ने सोशल मीडिया पर निष्पक्ष जांच का वादा किया और पुलिस को जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने का निर्देश दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H