शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में एक और नया वन्य जीव अभयारण्य बनने की घोषणा हो गई है। यह सागर जिले में स्थित है और इसका नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखा जा रहा है। यह अभयारण्य लगभग 260 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। प्रदेश सरकार ने इस अभयारण्य को बनाने की घोषणा की। वहीं अब अभ्यारण में बाबा साहब के नाम को लेकर सियासत शुरू हो गई है। इसे लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है।
यह बाबा साहब का अपमान
कांग्रेस के प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने बयान देते हुए कहा कि जानवरों से जुड़ी योजनाओं का नामकरण बाबा साहब के नाम पर किया जा रहा है, यह बाबा साहब का अपमान है। यदि प्रदेश में बाबा साहब के नाम पर नामकरण करना है, तो शिक्षण संस्थान और विधि से जुड़े संस्थानों का नाम बाबा साहब के नाम पर रखना चाहिए, ना की जानवरों से जुड़ी योजनाओं पर। अहिरवार ने कहा कि जब मिंटो हॉल का नाम बदलने की बात आती है तो उसे कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर रख दिया जाता है। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि यदि महापुरुषों में बीजेपी भेदभाव नहीं करती है तो स्वच्छता अभियान का नाम अटल बिहारी वाजपेई या दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रख कर दिखाए।
दरअसल, मोहन सरकार ने अंबेडकर जयंती से पहले सागर जिले में 258.64 वर्ग किलोमीटर आरक्षित वन क्षेत्र को डॉ. भीमराव अंबेडकर अभ्यारण्य घोषित किया गया है। जो कि प्रदेश का 25वां अभ्यारण्य होगा। सरकार का मानना है कि अभ्यारण के गठन से वन और वन्य-प्राणियों का संरक्षण और संवर्धन होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें