शिखिल ब्यौहार, भोपाल. सीएम राइज स्कूल का नाम बदलने पर सियासी घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में नाम बदलने का ट्रेंड जारी है. पहले शहर, फिर योजना अब स्कूल का. वहीं बीजेपी ने इस पर पलटवार किया है. भाजपा का कहना है कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार कर रही है.

कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कहा कि सरकार को नाम बदलने की बजाय अपने स्कूलों की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए. मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा अधोगति को प्राप्त हो चुकी है. देश में 14 और 15 पर मध्य प्रदेश की स्कूल शिक्षा का नंबर आता है. यह भी बीजेपी शासित केंद्र सरकार का आंकड़ा है. स्कूलों में बच्चे और बच्चियों के लिए अलग-अलग शौचालय नहीं है. बैठने की व्यवस्था नहीं है.

इसे भी पढ़ें- स्कूल का नाम बदलने पर सियासतः नेता प्रतिपक्ष ने लिखा- पहले बेरोजगारों को आकांक्षी नाम दिया, अब सीएम राइज स्कूल को सांदीपनि, ये है भाजपा के विकास की नई परिभाषा!

कांग्रेन नेता ने कहा कि घोटाले-घपले के शिक्षा विभाग में संदीपनी ऋषि जैसे पवित्र नाम का उपयोग न करें. जहां पर भगवान श्री कृष्ण ने शिक्षा ग्रहण की थी. जहां की गुणवत्ता उस समय विश्व स्तरीय थी. पूरी दुनिया से लोग वहां पढ़ने आते थे. उनके नाम को बदनाम न करें. अपने स्कूलों की हालत सुधारें. वहां पर योग्य शिक्षकों की भर्ती करें, व्यवस्थाएं करें. उसके बाद जो है यह नाम बदलने का काम कर रहे हैं. वैसा काम भी करें.

बीजेपी का पलटवार

इधर, कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शुभम शुक्ला ने कहा कि हमने विश्व स्तरीय स्तरीय के सीएम राइज स्कूल खोलने का एक संकल्प लिया था. पूरे प्रदेश में हम देख रहे हैं उसके माध्यम से लाखों की संख्या में छात्र लाभान्वित हो रहे हैं. मध्य प्रदेश श्री कृष्ण की शिक्षस्थली भी रहा है और उनके गुरु सांदीपनी के नाम पर मध्य प्रदेश सीएम राज्य स्कूलों के नामकरण का एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. कांग्रेस पार्टी लगातार सनातन विरोधी रही है. उनकी वास्तविक आपत्ति इस बात को लेकर है कि एक महान महर्षि के नाम पर आखिर विद्यालयों का न क्यों रखा गया.

इसे भी पढ़ें- मोहन कैबिनेट के फैसलेः सीएम राइज स्कूल अब सांदीपनि विद्यालय कहलाएंगे, इंदौर में आईटी समिट, पीपीपी मॉडल से बसों का होगा संचालन

बता दें कि सीएम राइज स्कूल अब सांदीपनि विद्यालय कहलाएंगे. यह नाम भगवान श्री कृष्ण के गुरु आश्रम के नाम से जुड़ा है जिसे सांदीपनि आश्रम कहा जाता था. यह आज भी उज्जैन में मौजूद है. इसी आश्रम में रहकर भगवान श्री कृष्ण ने विद्या ग्रहण की थी.

मोहन सरकार ने अब तक क्या-क्या बदला ?

  • मुख्यमंत्री सोलर किसान योजना को किया था पीएम सोलर किसान योजना..
  • मुख्यमंत्री एयर एंबुलेंस योजना का नाम पीएम एयर एंबुलेंस योजना किया था..
  • सरकारी दस्तावेजों में अरबी और उर्दू अव्यवहारिक शब्दों के स्थान पर हिन्दी का उपयोग
  • बेरोजगार शब्द के साथ पर आकांक्षी शब्द का उपयोग
  • विश्वविद्यालय के कुलपतियों का नाम कुलगुरु किया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H