![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
शब्बीर अहमद, भोपाल. प्रदेश में विधानसभा की कार्यवाही लाइव टेलीकास्ट करने को लेकर सियासत गरमा गई है. इस मामले में कांग्रेस कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कह रही है. वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि सरकार नहीं चाहती कि जनता के झूठ जनता के सामने आए.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि ‘अन्य राज्यों में विधानसभा की कार्यवाही का लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था है. मध्य प्रदेश में लाइव टेलीकास्ट क्यों नहीं हो रहा है’? बता दें कि कई राज्यों जैसे कि महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कार्यवाही का लाइव टेलीकास्ट किया जाता है. जिससे नागरिकों को अपने प्रतिनिधियों की गतिविधियों का सीधा अवलोकन करने का मौका मिलता है.
इसे भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री और कलेक्टर ने पेश की दरियादिली की अनूठी मिसाल: बेजुबान कबूतरों को कलेक्ट्रेट में मिला आशियाना, 100 से भी ज्यादा बनाया ‘Pigeon House’
वहीं, अब इस मुद्दे ने राजनीतिक माहौल को बदलकर रख दिया है. अब यह देखना होगा कि अगर मामला कोर्ट पहुंचा है तो इस मामले पर क्या फैसला लिया जाएगा. क्या विधानसभा की कार्यवाही को लाइव दिखाने की अनुमति मिलेगी या नही?
इसे भी पढ़ें- कैश और गोल्ड कांड पर उमा भारती बोलीं- घोटाला गंभीर मसला, इधर उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा- नियुक्ति कैसे हुई जांच वहीं से हो
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें