MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो मार्च के शुरुआती सप्ताह में ही हल्की बारिश होने की संभावना है. 2 मार्च से प्रदेश में एक साथ कई पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. इसके चलते प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी हिस्से में हल्की बूंदाबांदी देखी जा सकती है.

हालांकि, मार्च के पहले दिन तेज धूप देखने को मिला. वहीं रात का तामपान सामान्य से ऊपर रहा. इसी महीने के पहले सप्ताह में कई जिलों में गर्मी का असर देखने को मिल सकता है. ऐसे में तापमान में बढ़ोत्तरी होगी. मौसम विभाग ने अप्रैल और मई में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने का अनुमान जताया है. इस दौरान ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है.

इसे भी पढ़ें- क्या दलित होना गुनाह ? गांव में दलित परिवार का सामाजिक बहिष्कार, दबंगों ने राशन-पानी पर भी लगाया प्रतिबंध

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर संभाग के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. साथ ही कुछ जगहों पर वज्रपात की स्थिति भी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा शेष जिलों का मौसम शुष्क बना रह सकता है. वैसे तो शनिवार की रात तापमान स्थिर बना रहा. लेकिन रविवार को भोपाल, इंदौर समेत कई शहर में दिन का पारा 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है.

इसे भी पढ़ें- MP Morning News: सीएम हाउस में किसानों का आभार सम्मेलन, इन कार्यक्रमों में CM डॉ. मोहन करेंगे शिरकत, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H