शब्बीर अहमद/ सुधीर दंडोतिया, भोपाल. मध्य प्रदेश के किसानों से जुडी बड़ी खबर सामने आई है. ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द का MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर उपार्जन के लिए 19 जून से पंजीयन शुरू होगा.

बता दें कि सरकार किसानों से ग्रीष्मकालीन मूंग का 8682 रुपये प्रति क्विंटल और उड़द का 7400 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन करेगी. उपार्जन के लिए राज्य की ओर से केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए उन्हें कृषि आधारित उद्योग लगाने में भी सहायता कर रही है.

इसे भी पढ़ें- किसानों से जुड़ी बड़ी खबर: समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदेगी सरकार, सीएम डॉ मोहन ने दी जानकारी, इस दिन से शुरू होगा पंजीयन

सीएम ने आगे कहा, सरकार किसानों को उनकी फसलों का वाजिब दाम दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार किसानों को अगली फसल के लिए भी जरूरी सहायता प्रदान करेगी. सरकार किसानों को उन्नत बीज और उन्नत कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में निरंतर कृषि मेलों का आयोजन कर रही है.

इसे भी पढ़ें- MP में मूंग खरीदी को लेकर बड़ा अपडेट: सीएम डॉ मोहन का बयान आया सामने, जानें क्या कुछ कहा…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H