सुधीर दंडोतिया, भोपाल। राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में आदिम जाति कल्याण विभाग के कमिश्नर से नाराज कर्मचारियों ने बुधवार को दफ्तर में जमकर हंगामा किया। बाबू को सस्पेंड किए जानें से कर्मचारियों का गुस्सा फुट पड़ा। भवन के अंदर ही कर्मचारियों ने डेरा डाल प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मौके की स्थिति को देखते हुए पुलिस को बुलाना पड़ गया।
बाबू को सस्पेंड किए जाने से हैं नाराज
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि आदिम जाति कल्याण विभाग के कमिश्नर श्रीमन शुक्ला ने एक आदेश टाइप करने के लिए एक बाबू फोन कर ऑफिस जल्दी आने लिए कहा। लेकिन किसी वजह से उन्हें पहुँचने में थोड़ी देर हो गई। जिसके बाद कमिश्नर शुक्ला ने बबऊ हर्षपाल को भला बुरा बोलते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई और उन्हें सस्पेंड कर दिया। इस बात की खबर जैसे ही अन्य कर्मचारियों को लगी तो उन्होंने इसका विरोध कर कमिश्नर के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया।
READ MORE: सभी इमरजेंसी सेवा के लिए सिर्फ एक नंबर- डायल 112, कॉल करते ही मिलेगी मदद, बनेगा कॉमन हेल्पलाइन का डैशबोर्ड
आदिम जाति कल्याण विभाग के सभी कर्मचारी एकजुट हो गए और हंगामा कर नारेबाजी करने लगे। विवाद बढ़ता देख कमिश्नर शुक्ला ने पुलिस भी बुला ली, लेकिन हंगामा नहीं थमा। इसके बाद कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच बैठक कर समझौता करने का निर्णय हुआ लेकिन अब तक कोई समझौता हो नहीं सका है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें