शब्बीर अहमद, भोपाल। रेल में सफर करें वाले यात्रियों के लिए निराश करने वाले खबर सामने आई है। रेलवे द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड रिमोडलिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते 22 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। भोपाल रेल मंडल के अधिकाारियों ने बताया कि यात्री किसी भी तरह की असुविधा के चलते रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह ट्रेन रहेंगी रद्द
- भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस-2 से 12 अक्टूबर।
- बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 30 सितंबर से 10 अक्टूबर।
- जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 2 से 11 अक्टूबर।
- अम्बिकापुर जबलपुर एक्सप्रेस 3 से 12 अक्टूबर।
- बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 1 से 9 अक्टूबर।
- रीवा- बिलासपुर एक्सप्रेस 2 से 10 अक्टूबर।
- रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 4, 7, 9 और 11 अक्टूबर।
- चिरमिरी- रीवा एक्सप्रेस 5, 8, 10 एवं 12 अक्टूबर।
- कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस 2 से 11 अक्टूबर।
- चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस – 3 से 12 अक्टूबर तक रद रहेंगी।
- इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 1 से 12 अक्टूबर।
- बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 30 सितंबर से 11 अक्टूबर।
- लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 3, 7 एवं 10 अक्टूबर।
- रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस 4, 8 एवं 11 अक्टूबर।
- दुर्ग- निजामुद्दीन एक्सप्रेस 4, 8 एवं 11 अक्टूबर, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 6 अक्टूबर।
- अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 7 अक्टूबर को निरस्त रहेंगी।
इन ट्रेनों के रूट बदले
- 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 2 से 10 अक्टूबर परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-कछपुरा-नैनपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 2 से 10 अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया नैनपुर-कछपुरा-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m