शब्बीर अहमद, भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के एक्स पोस्ट और गुना की घटना को लेकर सियासी घमासान मच गया है. इस दोनों मामले में बीजेपी और कांग्रेस का बयान सामने आया है. दिग्विजय के पोस्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि गद्दार कौन है देश इस बात को जानता है. दिग्विजय सिंह को भी देश गहराई से जानता है. वो देश विरोधी काम करने वालों के साथ रहते हैं. देशद्रोही राणा को भारत लाकर सरकार ट्रीटमेंट कर रही है तो उनको दर्द हो रहा है.

देश विरोधी ताकत को दिया जाएगा जवाब

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने गुना की घटना पर कहा कि देश विरोधी ताकत को जवाब दिया जाएगा. सरकार संवेदनशीलता के साथ काम रही है. सभी के त्योहार पर सामंजस्य बनाकर काम किया जाता है. प्रदेश का वातावरण खराब नहीं होने देंगे. ऐसी ताकतों को कड़ा जवाब देने के लिए सरकार की अलर्ट है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का सनसनीखेज आरोपः 10 बीजेपी नेताओं के नाम जारी कर बताया ISI का एजेंट

दिग्विजय सिंह को पोस्ट पर कांग्रेस क्या कहा?

इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह बिना पुख्ता जानकारी के कभी बयान नहीं देते हैं. ध्रुव सक्सेना का मामला सभी जानते हैं, इन लोगों को दोषी माना गया. दिग्विजय सिंह ने जो नाम उजागर किए हैं, वो ठोस हैं. इसका जवाब भाजपा और आरएसएस दे. अमित शाह आ रहे हैं वो गृहमंत्री हैं, देश से जुड़ा हुआ मामला है. उन्हें इस मामले पर मामले पर बोलना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- गुना में हनुमान जयंती जुलूस पर पत्थरबाजी: गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम, 12 से अधिक पर FIR

गुना हिंसा पर कांग्रेस बयान

पीसी शर्मा ने गुना हिंसा को लेकर सरकार से तीखे सवाल पूछे हुए कहा कि गुना हो या प्रदेश का कोई भी हिस्सा हो, सरकार पहले से व्यवस्था क्यों नहीं कर पाती? इस मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. मध्य प्रदेश में इस तरीके की घटनाएं बार-बार हो रही है. सरकार की एजेंसी को पहले इनपुट क्यों नहीं मिलता.

बता दें कि दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर 10 बीजेपी नेताओं को ISI का एजेंट बताया है, जिसमें बलराम सिंह, मनीष गांधी, त्रिलोक सिंह, ध्रुव सक्सेना, मोहित अग्रवाल, मोहन भारती, संदीप गुप्ता, कुश पंडित, जितेंद्र ठाकुर और रितेश खुल्लर का नाम शामिल है.

इधर, गुना के कर्नलगंज में हनुमान जयंती जुलूस पत्थराव किया गया. दरअसल, जब जुलूस कर्नलगंज स्थित मस्जिद के सामन पहुंचा, तो जुलूस को आगे बढ़ाने को लेकर एक पार्षद की किसी से कहासुनी हो गई. इस दौरान जुलूस पर पत्थर फेंका गया और माहौल तनाव पूर्ण हो गया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H