शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के नेहरू नगर में स्थित मधुरम चौराहा में बड़ा सड़क हादसा हो गया। रामेश्वरी गेट के पास तेज रफ्तार कार ने ओरटेक करते समय बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। युवक मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौघोगिकी संस्थान (MANIT) का छात्र था। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। 

गणेश पंडाल लगाने के दौरान विवाद: बदमाशों ने युवक की चाकू से गोदकर की हत्या, पुलिस ने कहा- अपराधियों को पकड़वाओ, इनाम पाओ

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

आसपास लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान रात 1:30 बजे उसकी मौत हो गई। मामले में कमला नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी चालक की पहचान के लिए घटना स्थल पर स्थित सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 

Ujjain Rape News: वीडियो बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल जब्त, फुटपाथ पर दुष्कर्म की घटना को किया था रिकॉर्ड

मैनिट से पीएचडी कर रहा था मृतक

मृतक राहुल सिंह (32) पुत्र जेपी सिंह निवासी आकृति ईको सिटी बावड़िया कलां में रहता था। उसके बड़े भाई अशोक सिंह ने बताया कि राहुल मैनिट से पीएचडी कर रहा था। इससे पहले वह एमटेक कर चुका था। रात करीब नौ बजे घर से दोस्त से मिलने जाने का बोलकर निकला था। मुलाकात के बाद देर रात घर लौट रहा था। इसी दौरान रामेश्वरी गेट के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।

दर्दनाक सड़क हादसा: जबलपुर में वैन की टक्कर से 3 की मौत, मुरैना में बस की टक्कर में कार ड्राइवर ने तोड़ा दम, भोपाल से सागर जा रही बस का फटा टायर

अस्पताल पहुंचे तो भाई की मौत हो चुकी थी

मृतक के भाई ने आगे बताया कि उसे लगातार फोन लगाते रहे, लेकिन फोन बंद आ रहा था। तभी रात करीब 1:30 बजे उसके दोस्त ने कॉल कर एक्सीडेंट की सूचना दी। जेपी अस्पताल पहुंचे तो भाई की मौत हो चुकी थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m